अलाया फर्नीचरवाला का पहला म्यूजिक वीडियो ‘आज सजेया (Aaj Sajeya Music Video)’ रिलीज हो चुका है। इस गाने का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस (अलाया) ने एक काफी खुश मॉडर्न दुल्हन का किरदार निभाया है। आज सजेया गाने को गोल्डी सोहेल ने अपनी आवाज दी है। इस म्यूजिक वीडियो में ताहा शाह बदूशा भी नजर आ रहे हैं। पूरे वीडियो में दुल्हन अलाया के इर्द-गिर्द घूम रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके पास एक प्यार करने वाला खुशहाल परिवार है, एक प्यारा सा Husband है। हालांकि फैंस उन्हें नए अवतार में देखने का इंतजार कर रहे थे, और ये इंतजार अब खत्म हो गया है।
अलाया का ये पहला म्यूजिक वीडियो है जो रिलीज हो गया है। बता दें उनकी डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' के बाद ये दूसरी स्क्रीन आउटिंग है। इस नए गाने के वीडियो में अलाया के अपॉजिट युवा एक्टर ताहा शाह बादुशा को देखा जा सकता है। एक्टर ताहा शाह 'लव का द एंड', 'गिप्पी', 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में पहले काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह नया गाना 10 घंटे पहले ही रिलीज किया गया है और इसे अभी तक 7 लाख व्यूज मिल भी चुके हैं। वेडिंग सीजन का सॉन्ग बनने के लिए इस गाने में सारा मसाला है।
आपको बता दें कि हाल ही में अलाया को फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया हैl बीते रविवार को अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला को एक बड़ी खुशखबरी थी, आलाया ने फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड अपने नाम किया है। अवार्ड मिलने का बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहाl उन्हें यह अवार्ड फिल्म जवानी जानेमन के लिए मिला है।
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया हैl इसमें वह गाने पर डांस करते नजर आ रही हैl उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा है, 'मैं आप लोगों को बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूंl आप लोगों के प्यार के लिए आभारl मैं आप लोगों को यह अवार्ड समर्पित करती हूंl'
बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला की मां पूजा बेदी ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया हैl उन्होंने लिखा है कि उन्हें उनकी बेटी पर बहुत गर्व हैl पूजा बेदी ने लिखा, 'मुझे तुम पर गर्व है बेटीl तुम्हें बहुत आगे जाना हैl तुम्हारी सारी मेहनत रंग लाई हैl'
आपको बता दें कि अलाया बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान अब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं। बॉलीवुड में अपनी शुरुआत अलाया ने साल 2020 में फिल्म जवानी जानेमन से की। उन्होंने इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था।
Alaya F shared her artwork on Instagram, Check her story, and Celebrities' reactions ...
Kartika Aryan and Alaya F celebrated the completion of ‘Freddy’ with a grand party; Picture ...
Kartik Aryan & Alaya F resumes the second schedule of “Freddy” ...
In pics Actress Alaya Furniturewalla's embraces Golden Hour rays for these alluring pictures. ...