Anant Radhika Engagement: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani की गुरुवार को Radhika Merchant के साथ सगाई हुई। सगाई का यह कार्यक्रम Ambani के Mumbai स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित हुआ, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हुए। इस सगाई समारोह में बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि खेल और उद्योग जगत से जुड़े दिग्गज लोग भी शामिल रहे।
वहीं, सोशल मीडिया पर अब इस Engagement की कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इन्ही वीडियो में से एक वीडियो ऐसी भी सामने आई है, जिसमे Ambani Family जमकर थिरकती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि Mukesh Ambani, उनकी पत्नी Neeta Ambani, बड़े बेटे Akash Ambani और उनकी पत्नी Shloka Mehta, बेटी Isha Ambani और उनके पति Anand Piramal मंच पर एक हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। Ambani Family के डांस का यह वीडियो Social Media पर जमकर देखा व शेयर भी किया जा रहा है।