Aryan Khan Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। आर्यन खान के खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिला है। शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने NDPS कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले साल यानी साल 2021 की तीन अक्टूबर को आर्यन खान को एक क्रूज शिप पर पार्टी के दौरान ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान करीब तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक आर्यन जेल में रहे थे। हालांकि, इसके बाद बंबई हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी।
वहीं, जब आर्यन को गिरफ्तार किया गया, तो पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गयी। यही नहीं, अनन्या पांडे का नाम सामने आने से तो सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की बाढ़ ही आ गयी थी। हालांकि, इस दौरान आर्यन का साथ देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें आगे आ गये थे। जिनमे सलमान खान और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है।
Kartik Aryan hikes fee to a mind boggling amount as Bhool bhulaiyaa 2 crosses 150 ...
Aryan Khan comes out clean from cruise drugs case, Arbaaz Merchant gets no relief ...
Kartik & Kiara on screen pairing is creating buzz with Off Screen chemistry during promotion ...
Know all about Navya Naveli Nanda, Amitabh Bachchan’s granddaughter; Career, controversy & more ...