Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो क्रिकेट केवल खेल तक सीमित नहीं रह जाता, बल्कि यह एक देश की शान और मर्यादा से भी जुड़ जाता है। जिसके चलते पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले मैच में खिलाड़ियों के पास हाइलाइट होने और लोगों के दिलों में जगह बनाने का सबसे बेहतरीन मौका होता है। यही वजह है कि जब भी इन दोनों टीमों के बीच किसी खेले गए मैच में कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच जिताता है, तो वह एक दिन में ही स्टार बन जाता हैं। हालांकि, यदि इसके उलट किसी खिलाड़ी के कारण टीम हारती है तो वह फैंस के निशाने पर भी जल्द ही आ जाते हैं।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 के दूसरे मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। जिसमे भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, कल खेले गए मैच के 18 ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का एक आसान सा कैच छूट गया, जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने नाजुक मोड पर मैच बेहतरीन वापिसी करते हुए यह मैच 5 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया। इसके बाद फैंस ने इस हार का सारा गुस्सा अर्शदीप सिंह पर निकालना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी करना शुरू कर दिया।
मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप से छूटे कैच को लेकर सवाल पूछा गया, तो कोहली ने कहा कि अर्शदीप सिंह से जिस तरह की गलती हुई, वो करियर के शुरुआती दौर में मुझसे भी हुई थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में मैं शाहिद अफरीदी की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गया था। उस रात मैं सो नहीं पाया था। मुझे ऐसा लग रहा था कि अब करियर खत्म हो गया। विराट ने कहा कि यही वो मौके होते हैं, जब आप सीखते हैं। इन गलतियों से सीखकर आप आगे होने वाली ऐसी गलती से बच सकते हैं। उम्मीद है अर्शदीप के सामने भी मौके आएंगे तो वो उसे जाने नहीं देंगे।