Assam HSLC Result 2022: बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए इस साल आयोजित की गई HSLC कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, यानी 7 जून 2022 को हो गई है। इसके साथ ही जारी आकड़ों के अनुसार असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में इस साल 56.49 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इसके साथ ही, इस बार रक्तोत्पल सैकिया ने किया टॉप किया है, जबकि भूयाषी मेधी दूसरे स्थान पर रही हैं।
वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, " एचएसएलसी और एएचएम परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई। ये तेज युवा दिमाग निश्चित रूप से हमारे राज्य के लिए एक संपत्ति हैं। जिनके परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे उन्हें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बल्कि मेहनत करते रहना चाहिए। अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।"
Heartiest congratulations to all those who came out with flying colours in HSLC & AHM exams. These sharp young minds are definitely an asset to our State.
Those whose results weren’t as per expectations mustn’t lose heart but keep working hard. There’s still a long way to go.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा के लिए कुल 4,05,582 उपस्थित हुए। जिनमे से 65,176 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, 99,854 ने द्वितीय श्रेणी में और 64,101 ने तृतीय श्रेणी में स्कोर किया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 56.49% दर्ज किया गया।