Athiya-KL Rahul's Honeymoon: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी अथिया के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई। इस शादी में करीब 100 मेहमानों ने शिरकत की। राहुल-अथिया की शादी में बेहद खास रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया-राहुल की शादी के बाद इस नए कपल्स के दो बड़े रिसेप्शन भी होंगे। जो मुंबई और बेंगलुरू में किये जाएंगे। हालांकि, अभी इन रिसेप्शन की डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सुनील सेट्टी पत्रकारों के इस जवाब पर आईपीएल के बाद इन रिसेप्शन की बात को कहते हुए नजर आ रहे है। राहुल और अथिया के इस होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड, खेल, उद्योग जगत समेत तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
वहीं, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद सिर्फ रिसेप्शन ही नहीं, बल्कि हनीमून को भी टाला गया है। इसकी वजह राहुल और अथिया के व्यस्त शेड्यूल का होना बताया जा रहा है। दरअसल, आने वाले दिनों में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी खेली जानी है। इसके बाद आईपीएल का 16वां सीजन होना है। जिस कारण इस कपल ने हनीमून को फिलहाल के लिए टालने का फैसला किया है।
KL Rahul-Athiya को विराट ने दी 2 Crore की Car, MS Dhoni ने दी लाखों ...
Athiya-KL Rahul's Wedding: एक-दूजे के हुए Athiya-KL Rahul, खंडाला में रचाई गई शादी ...
KL Rahul-Athiya Shetty wedding ceremony at 4PM, reception in Mumbai, who is on the guest ...
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: शादी समारोह की हुई शुरुआत, कॉकटेल पार्टी और ...