Mumbai का अनोखा Auto Rickshaw, देता है ' Home System ' सुविधाएं

22 Nov, 2019

अकसर लोग Auto चलाने वालों के बर्ताव से खुश नजर नहीं आते लेकिन Mumbai में एक ऐसा Auto वाला है जो अपने Passengerको हर मुमकिन सुविधा देना चाहता है। सत्‍यवान गिते नाम के इस Auto driver का दावा है कि उसका Auto Mumbai का पहला Home System ऑटो रिक्‍शा है। Home System मतलब घर जैसी सुविधा वाला ऑटो रिक्‍शा। सत्‍यवान कहते हैं, 'मेरे Auto Rickshaw में आपको घरों की पूरी फ़सिलटी मिलेगी। स्‍मार्ट phone Charging, heand wash, Purified water वगैरह सबकुछ।' यह वास्‍तव में हैरान करने वाला है कि Auto की सीमित जगह में उन्‍होंने इन सब चीजों के अलावा Wash Basin, खूबसूरत पौधे, पेपर टिशू, डेस्‍कटॉप मॉनिटर वगैरह लगा रखे हैं।इतना ही नहीं सत्‍यवान बुजुर्ग यात्रियों को एक किलोमीटर तक मुफ्त में भी ले जाते हैं। इस बारे में वह कहते हैं, Senior Citizen की आमदनी बंद हो जाती है, उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है ऐसे में मैं एक किलोमीटर तक उन्‍हें फ्री में छोड़ता हूं।' वह ऐसा क्‍यों करते हैं, इसके जवाब में सत्‍यवान गिते का कहना है, 'मैं अच्‍छे से अच्‍छी सुविधा passenger को देना चाहता हूं ताकि passenger हैपी रहे।'

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK