Ballia Murder Case: बलिया फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी, धीरेंद्र सिंह, जो 50,000 रुपये का इनाम ले रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजीपुर, लखनऊ में पॉलिटेक्निक क्रासिंग से गिरफ्तार किया, प्रशांत कुमार, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), यूपी। कुमार ने कहा, "15 अक्टूबर को बलिया की घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह, जिन्हें 50,000 रुपये का इनाम दिया गया था, को लखनऊ के गाजीपुर में पॉलिटेक्निक क्रासिंग से यूपी पुलिस एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" । सिंह ने कथित तौर पर सरकारी कोटा के तहत दुकानों के आवंटन को लेकर रेती पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्जनपुर गांव में बैठक में हुई बहस के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने आज यहां बताया कि धीरेन्द्र सिंह और उसके गुर्गों को आज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है। उनके साथियों के कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह पर धारा 147, 148, 149, 302, 323, 352,504,506 और 7CLA एक्ट थाना रेवती, बलिया के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Banda Boat Accident Update: आखिरी व्यक्ति को बचाए जाने तक तलाश जारी रहेगी: ADG Prashant ...
Patna SSP ने PFI ट्रेनिंग की RSS शाखा से की तुलना, BJP ने मांगा इस्तीफा ...
Manish Gupta death case: Meenakshi Gupta, wife of Manish Gupta, gets government job ...
DGP Uttar Pradesh : डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हुए रिटायर, नई नियुक्ति तक ...