Bank Holidays in January 2022: कुछ ही देर में नया साल शुरू होने वाला है। जनवरी 2022 से पहले आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए। जैसे अगले महीने बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। जनवरी 2022 में 4 या 5 दिन नहीं बल्कि पूरे 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले है। कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के चलते और स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक रहेगा।
बैंक जाने से पहले आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट को एक बार जरूर देख लें। पता चले आप बैंक जाए और उस दिन बैंक बंद हो।ऐसे में आपका समय ही खराब होगा और आपका काम भी नहीं हो पाएगा। जनवरी 2022 में देश भर के बैंक 16 दिनोंतक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। साप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य छुट्टियों के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holidays in June 2022 : जानिए जून में कितने दिन बंद रहेंगे ...
Bank Holidays May 2022 : ईद-उल-फितर समेत मई में इतने दिन बंद रहेंगे ...
Indians can pay UAE through BHIM UPI, Know how it will work | How will ...
Good Friday 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Greeting Cards for Status to share with your ...