सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वैसे तो आपने मैदान पर खिलाड़ी को कई तरह से आउट होते हुए देखा होगा लेकिन जिस तरह इस खिलाड़ी ने दो टप्पा की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की शायद ही कोई और खिलाड़ी ऐसा करे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Not sure if this will ever happen in cricket again 🤣🤣 pic.twitter.com/jXXUfR5iJM
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे देखा जा सकता है कि बल्लेबाज एक गेंदबाज की डबल बाउंस वाली गेंद को मारने की कोशिश करता है, लेकिन अंत में वह रन आउट हो जाता है। गेंद को हिट करने का इरादा डेविड वार्नर और इस बल्लेबाज कुछ हद तक एक जैसा है क्योंकि यह बल्लेबाज अपने स्ट्रोक के लिए पिच से काफी दूर चला जाता है। डेविड वॉर्नर तो फिर भी पिच के करीब थे लेकिन ये बल्लेबाज गेंद को हिट करने के लिए काफी दूर निकल जाता है।
जब बल्लेबाज अपना स्ट्रोक खेलने की कोशिश करता है तो वह चूक गया और फील्डर ने बस इस दौरान चालाकी दिखाई और गेंद को विकेटकीपर की तुरंत फेंक दी। बल्लेबाज दो टप्पा खाई गेंद पर छक्का तो नहीं मार पाया लेकिन रनआउट जरूर हो गया। आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के दौरान डेविड वॉर्नर ने भी 2 टप्पा की गेंद पर छक्का लगाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।