Best Winter Drinks : कोरोनाकाल में जरूरी हो गया है कि हम अपनी और अपनों की सेहत का ध्यान रखें। सर्दियों में अपने आप को गरम रखने के लिए देखा जाता है कि लोग अक्सर कुछ हॉट ड्रिंक्स पीते हैं। जिसमें सिर्फ चाय और कॉफी पीना सबकी सबकी पहली पंसद होती है। लेकिन ज्यादा मात्रा में चाय-कॉफी का सेवन करने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चाय-कॉफी में अधिक मात्रा में कैफीन होता है। जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक है। इसके जगह आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स पि सकते हैं जो आपको बीमारियों से दूर रखता है साथ ही इन ड्रिंक्स से ही आपके शरीर को गरम करने का काम करेंगे।
बादाम वाला दूध का सेवन करने से आपका शरीर लंबे समय तक गरम रहेगा। इसमें आप कई और ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं। गरम दूध में ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करके आप इसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपको पोषक तत्व भी मिलेंगे। सर्दियों में देखा जाता है कि लोगों को आलस बहुत आता है। चाय-कॉफी आपके आलस को तो दूर करता है लेकिन ये आपके स्वस्थ के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में आप सूप का सेवन कर सकते हैं। सूप आपको सर्दी से भी बचाव करता है और कई तरह की बीमारियों से भी दूर रखता है। आप कई तरह के सूप का सेवन कर सकते हैं। जैसे, गर्म टोमेटो सूप, चिकन सूप या मीट सूप ये आपके शरीर को गरम करने का काम करेंगे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Insurance में होने वाले हैं बड़े बदलाव! | Insurance | Jagran Business ...
Face Yoga to prevent dehydration this summer | Power of Face Yoga Season 3 Ep ...
A handful of almonds before a meal can be beneficial for prediabetes and obesity; Know ...
साल 2035 तक आधी आबादी हो सकती है मोटापे का शिकार, Obesity Atlas Report का ...