Bhupinder Singh Death: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज गजल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी जा रही है। भूपिंदर सिंह के निधन की जानकारी उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी है। वो कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। साथ ही उन्हें यूरिनरी इशूज भी थे।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दशकों से यादगार गीत देने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं। उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति।"
Anguished by the passing away of Shri Bhupinder Singh Ji, who has given memorable songs for decades. His works struck a chord with several people. In this sad hour, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह के अनुसार दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह का अंतिम संस्कार रात को ही करीब साढ़े 11 बजे ओशिवरा श्मशान भूमि में किया जाएगा।
Kuldeep Bishnoi का Bhupinder Hooda को चैलेंज, दम है तो Adampur से Bhavya Bishnoi को ...
Kuldeep Bishnoi इस खास मुहूर्त पर ज्वॉइन करेंगे BJP, Hooda एंड कंपनी की ...
Rajya Sabha Election: BJP-JJP के जाल में फंस गए Ajay Maken, समर्थन के ...
Anil Vij का Congress पर तंज- Kumari Selja नहीं हुईं बर्दाश्त...और नारा है- लड़की हूं ...