Bigg Boss 13 में Hindustani Bhau ने Vishal Aditya Singh , Arti और Khesari Lal के साथ अपनी कुछ बातें share की. उन्होंने अपने पहली बार Thailand जाने की कहानी बताई. वे पहली बार वहां के rickshaw tuk tuk में घूमे और mall गए. उन्होंने Thailand में एक मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि Thailand में वो एक बार खो गए थे क्योंकि वह अपने होटल का नाम याद नहीं रख पाए थे. और सौभाग्य से एक भारतीय व्यक्ति से मिले जिसने उनकी मदद की.