Bigg Bosss 13 के 4 फरवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह Sidharth Shukla, Paras Chabbra, Mahira Sharma और Arti Singh बाकी घरवालों को डराने का प्लान बनाते है । रात को जब बाकी घरवाले सो रहे होते है तब आरती अपने चेहरे को काला कर के और चादर ओढ़कर घरवालों को डराने की कोशिश करती है । Arti जब Shehnaz के पास जाती है तो Shehnaz-Artri kको देखकर जर जाती हैं और पापा-पापा कहकर चिल्लाने लगती है । वहीं Asim Arti को देखकर बोलते है कि वो उन्हें ऐसे नहीं देख सकते । Arti के भूत वाले prank से सारे घरवाले खूब हंसते- चिल्लाते है ।