Politics News: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन हो चुका है, और इस यात्रा के समापन हो जाने के साथ ही अब बीजेपी ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। दरस्सल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
जिसमे राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे है। हालांकि, इसी बीच देखा जा सकता है कि वहां लगा राहुल गांधी का कटआउट उस तिरंगे से काफी ऊंचा है। जिसे लेकर बीजपी नेता राहुल गांधी को तिरंगे का अपमान करने वाला बता रहे है।
वहीं, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसी से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी आपको शर्म आनी चाहिए कि आप राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि गांधी परिवार को देश के बारे में कितना पता है।' इस पोस्ट में बग्गा ने तिरंगे के नियमों को लेकर एक और फोटो साझा किया है।
Shame on Rahul Gandhi for insulting National Flag. Is se pata chalta hai ki Gandhi parivar desh ke baare me kitna pta hai pic.twitter.com/12epkdWFrY
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 29, 2023
आपको बता दें कि राहुल गांधी की अगुआई में 145 दिनों में 'भारत जोड़ों यात्रा' संपन्न हुई। यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जाकर समाप्त हुई है।
Black Shirt Protest: राहुल गांधी की संसद में उनकी सदस्यता रद्द करने का कांग्रेस ने ...
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्रमोशन, केएल राहुल का डिमोशन ...
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त ...
Grammarly New CEO : अब भारतीय मूल के Rahul Roy Chowdhury संभालेंगे Grammarly की कमान ...