राहुल गांधी ने क्या सच में तिरंगे का अपमान किया? | Bharat Jodo Yatra |Rahul Gandhi | National Flag

31 Jan, 2023

Politics News: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का समापन हो चुका है, और इस यात्रा के समापन हो जाने के साथ ही अब बीजेपी ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। दरस्सल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

इस वजह से राहुल गांधी की हो रही है निंदा 

जिसमे राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे है। हालांकि, इसी बीच देखा जा सकता है कि वहां लगा राहुल गांधी का कटआउट उस तिरंगे से काफी ऊंचा है। जिसे लेकर बीजपी नेता राहुल गांधी को तिरंगे का अपमान करने वाला बता रहे है।  

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया पोस्ट 

वहीं, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसी से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी आपको शर्म आनी चाहिए कि आप राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि गांधी परिवार को देश के बारे में कितना पता है।' इस पोस्ट में बग्गा ने तिरंगे के नियमों को लेकर एक और फोटो साझा किया है।  

कन्याकुमारी से शरू यात्रा जम्मू-कश्मीर में हुई समाप्त 

आपको बता दें कि राहुल गांधी की अगुआई में 145 दिनों में 'भारत जोड़ों यात्रा' संपन्न हुई। यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जाकर समाप्त हुई है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK