Chaitra Navratri 2023: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि बुधवार 22 मार्च 2023 से शुरु हो रही है, 22 मार्च को ही हिंदू नववर्ष नव संवत्सर 2080 की भी शुरुआत होगी। नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि का समापन 30 मार्च को होगा।
प्रत्येक वर्ष माता रानी अन्य देवी देवताओं के साथ किसी ना किसी वाहन पर सवार होकर पृथ्वी लोक पर आती हैं। इस वर्ष माता रानी का वाहन होगी नौका। माता रानी का आगमन इन चैत्र नवरात्रि नौका पर होगा। मां दुर्गा के वाहन का बहुत महत्व है मां दुर्गा के वाहन हो शुभ या अशुभ फल का सूचक समझा जाता है। इस वर्ष मां दुर्गा की सवारी नौका है, नौका जल में चलती है। इसका अर्थ है इस वर्ष अच्छी बारिश होगी और अच्छी फसल पैदा होगी। भक्त की जो भी इच्छा होगी माता रानी पूरी करेंगी।
Bholaa Movie Review: Ajay Devgn’s remake is so far from Kaithi; a video-game-like action film ...
IPL 2023 : Arshdeep Singh की शानदार गेंदबाजी ने दिलाई पंजाब किंग्स ...
PBKS vs KKR, IPL 2023 : अनुभवी धवन के सामने नीतीश राणा की ...
Ram Navami Violence: बिहार, बंगाल के बाद झारखंड में भी रामनवमी जुलूस के ...