CSK VS KKR Full Match Highlights : IPL आईपीएल 2021 का खिताब धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो गया है। धोनी की करिश्माई कप्तानी ने फिर एक बार इतिहास रच दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब एक बार ऐसा लगा रहा था कि यह मैच फंसा हुआ है तो धोनी ने कई फैसलों ने मैच का पूरा पासा पलट दिया। कोलकाता को IPL-14 के फाइनल में मात देकर चेन्नई ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम 193 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में केकेआर टीम 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। टीम के लिए शुभमन गिल ने 43 बॉल पर 51 और वेंकटेश अय्यर ने 32 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने शुरुआत अच्छी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन बनाए, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खिलाफ 24 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने कर ली है। ऋतुराज ने पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को पीछे छोड़ते दिया है। राहुल ने 626 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। ऋतुराज ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 24 साल 257 दिन की उम्र में ये कमाल किया।
फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने सीएसके के लिए 59 गेंदों में 86 रन की पारी खेली थी।
रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एम एस धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।