Coronavirus India Update: देश में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है, आज एक बार फिर आंकड़ा 12 हजार के पार सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किये गये ताजा आंकड़ा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद अब देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 76 हजार के पार पहुंच चुकी है। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही है कि पिछले 24 घंटों में कुल 8,537 मरीज ठीक भी हुए हैं।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/ufFWbQokKr pic.twitter.com/U1nBV8yL3q
इसके साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी बढ़कर 4.32 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 196.18 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के आंकड़े लोगों की चिंता फिर से बढ़ाने लगे है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे में 1,530 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। जबकि इस दौरान संक्रमण दर 8.41 प्रतिशत रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,004 नये मामले दर्ज किये गये है।