Coronavirus India Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना केसों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर मुंबई और दिल्ली में तो कोरोना ने अपना आतंक फिर से मचाना शुरू कर दिया है।दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक दिन में आने वाले मामलों का आंकड़ा 1000 के ऊपर चला गया है।
वहीं, अगर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें, तो पिछले चौबीस घंटों में 2,956 मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए कोविड 19 की चौथी लहर आने का अंदाजा लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ हफ्ते पहले ही इन शहरों में मास्क की अनिवार्यता को हटा दिया गया था।
दूसरी ओर, देशभर में भी अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए केस मिले हैं। इसके अलावा देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 58 हजार 215 हो गयी है। हालांकि, इस टेंशन के बीच थोड़ी राहत की खबर यह है कि इस दौरान 7,624 लोग इस बीमारी को मात देने में भी सफल रहे है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 16, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/elWkySAr3P pic.twitter.com/T6WO1d9L8g
इसके साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी बढ़कर 2.35 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 195.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है।