Coronavirus Cases in India: पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर कोरोना के केसों में लगातार उछाल देखा जा रहा है, तो इसी बीच पिछले 24 घंटों में आये नए केसों के बाद इस संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड के कुल 17,336 नए मामले सामने आये है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 24, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/sMNqqfv29V pic.twitter.com/yogIBaBbZP
जबकि एक दिन पहले ये संख्या 13,313 थी। ऐसे में गुरुवार के मुकाबले यह संख्या लगभग 30 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 13 लोगों ने जान भी गंवाई है।इसके साथ हीअब भारत में कोविड के कुल 88,284 एक्टिव केस मौजूद हैं। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही है कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,029 मरीज ठीक भी हुए हैं।
देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी 4.32 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 196.77 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
दूसरी तरफ Delhi और Maharashtra में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में Delhi में Corona के 1934 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं, Maharashtra में यहीं आंकड़ा 5218 पर पहुंच गया है। दोनों ही राज्यों में पिछले कई दिनों से कोरोना मामले बढ़ोतरी की ओर जा रहे हैं। यही नहीं, इसके साथ-साथ संक्रमण दर ने भी चिंता बढ़ा दी है। राजधानी Delhi में पॉजिटिविटी रेट 8.10% पहुंच गया है, Maharashtra में ये आंकड़ा काफी ज्यादा चल रहा है।