IPL 2022: इस आईपीएल में पहली बार शामिल हुई गुजरात टाइटंस की टीम ने बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए यह ख़िताब अपने नाम दर्ज किया। यह जीत सबसे ख़ास बात हार्दिक पांड्या के लिए है, क्योंकि मुंबई इंडियंस से गुजरात टाइटंस में शामिल हुए हार्दिक ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को यह ख़िताब जिताया है।
वहीं, अब इस जीत के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 को लेकर एक वीडियो अपलोड़ की है, जिसमे Sachin ने आईपीएल 2022 को लेकर अपनी फेवरेट 11 चुनी है। इन 11 खिलाड़ियों में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस list में सचिन ने केवल एक ही खिलाड़ी को जगह दी है।
जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
इस चुनी गयी प्लेयिंग-11 टीम में सचिन एन सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस (4) टीम के खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स टीम से 2-2 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। जबकि लखनऊ, मुंबई और आरसीबी से 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। हालांकि, सचिन की इस Favourite 11 में सीएसके, हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के किसी एक भी खिलाड़ी को जगह नही मिली है।
वहीं, सबसे बड़ी बात तो यह है कि सचिन की इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। जिसकी वजह यह हो सकती है कि इन तीनों खिलाड़ियों का इस सीजन में प्रदर्शन को ज्यादा खास नहीं रहा है।