IPL 2022: आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस आईपीएल सीजन का 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा। ऐसे में इस मैच को लेकर दर्शकों और दोनों टीमों के फैंस के बीच बहुत उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
दरअसल, दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। जहां एकतरफ मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार आईपीएल खिताब जीता है, तो सीएसके ने भी आईपीएल के कुल 4 खिताब जीते हुए हैं। हालांकि, इस बार दोनों ही टीमों का यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। मुंबई की टीम इस आईपीएल सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, जबकि चेन्नई इस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में सीएसके के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है। यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
वहीं, आपको बता दें कि चेन्नई सुपर और मुंबई इंडियंस दोनों ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं। जिनमे मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते है, तो सीएसके ने कुल 14 मुकाबले जीते हुए हैं। दूसरी ओर इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस मैच में मुंबई इंडियंस से सीएसके अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करने में सफल हो पाई थी। ऐसे में आज इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि आज का मैच बेहद ही दिलचस्प हो सकता है।
दूसरी ओर आज के मैच में दोनों ही टीम के कप्तान आईपीएल और टी-20 फॉर्मेट में बड़े रिकॉर्ड दर्ज करने की कगार पर खड़े हैं। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी आज के मैच में कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
1. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज T20 क्रिकेट में 900 चौकें लगाने के रिकॉर्ड को छू सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने अभी तक T20 क्रिकेट में कुल 893 चौके लगाए हैं। ऐसे में वह T20 क्रिकेट में 900 चौकें लगाने से केवल 7 कदम दूर है। अगर आज सीएसके के खिलाफ रोहित इन 7 चौकों को लगा लेते हैं, तो वे विश्व क्रिकेट के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
2. इसके अलावा रोहित मुंबई इंडियंस की तरफ से 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। रोहित ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए अब तक कुल 4914 रन बनाए हैं। ऐसे में वे MI की तरफ से 5 हजार रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ 86 रन ही दूर है।
1. आज के मैच में एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में 500 चौके जड़ने वाले ख़िलाड़ी बन सकते है, इस मुकाम को हासिल करने के लिए धोनी को पांच और चौके लगाने की जरूरत है।
2. इसके साथ ही धोनी अगर आज के मैच में चार छक्कें लगा देते है, तो वे सीएसके की तरफ से आईपीएल में सबसे पहले 200 छक्कें लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते है।