New Chief Election Commissioner: कानून मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी गयी है कि देश के अगले यानी नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) बन गए हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त 14 मई को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनके बाद राजीव कुमार 15 मई को अपना कार्यभार संभालेंगे। वहीं, आपको बता दें कि अभी इस पद पर सुशील चंद्रा मौजूद थे। हालांकि, अब उनकी जगह इस पद को राजीव कुमार संभालेगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव कुमार की नियुक्ति की है।
Rajiv Kumar has been appointed as the Chief Election Commissioner with effect from 15th May. pic.twitter.com/csUlIZwQib
— ANI (@ANI) May 12, 2022
इसके साथ ही बता दें कि राजीव कुमार को एक सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था। यही नहीं, राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष भी रह चुके है। इसके अलावा राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। और फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए।