Deepak Chahar Wedding : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आगरा के फतेहाबाद मार्ग स्थित फाइव स्टोर होटल जेपी पैलेस में दोनों की शादी होगी। इसी बीच संगीत सेरेमनी (Deepak Chahar Sangeet Ceremony) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दीपक चाहर बॉलीवुड गानों पर जया के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक ने बरबरी लाल रंग का कुर्ता-पजामा और जया ने इलेक्टिक ब्लू कॉर्प रंग का क्रॉपटॉप और लहंगा पहना हुआ है।
Congratulations @deepak_chahar9 ❤️ pic.twitter.com/lwCbJ2iGyr
— Aks_Hit (@AkshitVedyan) June 1, 2022
संगीत सेरेमनी के दौरान दूल्हा और दुल्हन ढोल की थापों पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। आगरा में जेपी पैलेस होटल में शादी समारोह आयोजित होना है। होटल को पूरी तरह से सजा दिया गया है। मिली जानाकरी के अनुसार, शादी समारोह में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाया गया है। बता दें कि शादी बुधवार शाम 9 बजे होने जा रही है और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के अपनी पत्नी साक्षी के साथ इसमें मौजूद रहने की उम्मीद है।
दिल्ली बाराखंभा रोड पर रहने वाली जया भारद्वाज का गृहनगर भी है। समारोह में सीएसके के साथ-साथ टीम इंडिया के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सहित शीर्ष सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैरिज हॉल में समारोह के लिए जाने पर अभ्यास के साथ 60 क्रिकेटरों को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। शादी समारोह की थीम को 'द रॉयल ग्रैंड्योर' नाम दिया गया है। शाही थीम समारोह शादी की थीम का मुख्य आकर्षण होने जा रहा है।