Delhi Crime: श्रद्धा वालकर हत्याकांंड के खुलासे के एक पखवाड़े के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में पत्नी पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर पति अंजन दास की हत्या कर दी। इसके बाद रिश्ते और मनुष्यता दोनों को तार-तार करते हुए अंजन दास के शरीर के कई टुकड़े किए फिर एक-एक कर नजदीक नाले में और रामलीला ग्राउंड में फेंक दिए। मई के अंतिम सप्ताह में हुए अंजन दास हत्या कांड का खुलासा 6 महीने के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया है। इसमें पत्नी पूनम और बेटे दीपक की गिरफ्तारी हुई है। क्या इसमें और लोगों ने भी मदद की? इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस जुटा रही है।
Delhi Crime: Trilokpuri Murder Case में बेटे ने गड्ढे में गाड़ा पिता का सिर, सामने ...
Delhi Crime : पत्नी बेटे ने कैसे किए Anjan Das के 10 टुकड़े | Delhi ...
Delhi Crime Story: बेटा और पत्नी बने बाप के कातिल | Delhi Murder Case | ...
Delhi Crime: नींद की गोलियां, शराब और कत्ल के बाद किए 10 टुकड़े | Trilokpuri ...