Designer Tarun Tahiliani Bridal Store:
भारत में एक लड़की होना जिनता कठिन है, उससे ज्यादा कठिन तो इसके कर्वी या प्लस-साइज़ का होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि सदियों से हमारे देश में खूबसूरती के लिए कुछ मापदंड बनाए गए हैं। जिसमें अगर आप थोड़े से भी अलग हुए तो आप खूबसूरत नहीं हैं। केवल इतना ही नहीं यहां तक की शादी के खास मौके पर भी कुछ लड़कियों को उसके पतले ना होने सुंदर न दिखने पर Judge किया जाता है। शादी से पहले पतला होने के लिए लड़कियों पर बुहत दबाव दिया जाता है।
रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों तक सभी पतला होने के उपाए बताते हैं। वजन कम करने के लिए आपको लोग तरह-तरह के नुस्खे बताते हैं। Workout Tips देते हैं। केवल रिश्तेदारों से ही नहीं बल्कि बाहरवालों से भी दुल्हन को ये सब सुनना पड़ता है। हमारे समाज का यह कड़वा सच है। इस बात का खुलासा डॉक्टर और इंफ्लुएंसर डॉ. तान्या नरेंद्र ने किया है। इंस्टाग्राम पर लोग इन्हें डॉक्टर क्यूटरस के नाम से जानते हैं।
दरअसल तान्या ने बीते कुछ पहले अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ये भी बताया है कि किस तरह से प्लस-साइज़ दुल्हनों को न ही केवल दोस्त, घरवाले बॉडी शेम करते हैं बल्कि ब्राइडल स्टोर्स में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ता है। तान्या ने बताया कि कैसे उन्हें भारत के बेहद फेमस डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी के एक स्टोर में उन्हें बॉडी शेम का सामना करना पड़ा।
डॉ. तान्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “शादी से पहले लोगों पर वजन कम करने का कितना ज़्यादा प्रेशर होता है - मुझ पर भी था। दोस्त-रिश्तेदार पूछते थे कि मैं शादी से पहले डाइटिंग क्यों नहीं कर रही हूं। कुछ ने तो एक कदम आगे जा कर मुझे ‘स्लिमिंग चाय’ भी भेज दी।
ब्राइडल स्टोर्स भी आपको बॉडी शेम करते हैं (मैं आपकी बात कर रही हूं, अंबावट्टा @taruntahiliani) जी हां, ये बेहद शर्म की बात है क्योंकि मैं 12 साल की उम्र से तरुण तहिलियानी का लहंगा पहनना चाहती थी। मगर अब दोबारा वहां कभी नहीं जाऊंगी। और ये बड़े डिज़ाइनर्स बड़े बूब्स से इतना डरते क्यों हैं? और ऐसी जगहों पर मुझे मेरी डबल चिन और लहंगे में दिखते मेरे पेट के बारे में कई तरह के अजीब कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा।”
डॉ. तान्या ने आगे बताया कि, “अनीता डोंगरे और उनकी टीम की मैं जितनी तारीफ करूं उतनी कम है, जिन्होंने 3 हफ्तों के अंदर मेरे लिए एक बेहतरीन फिटिंग वाला खूबसूरत लहंगा तैयार कर के दिया।”
Viral Video: घोड़े पर सवार होकर खाने की डिलीवरी करने निकला Swiggy Delivery ...
Rashtra Kavach OM movie review and reaction; Aditya Roy Kapur find his way with courage ...
Viral Video: देसी फैशन के नाम पर बनाया छपरे को स्कर्ट, देखने वालों ...
Social Media day 2022: If BTS members were social media platform based on their personality ...