उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की गुरुवार को सगाई हो गई। सारे रस्मों रिवाज़ो को बहुत धूमधाम से मनाया गया। लेकिन इसी बीच सभी का ध्यान जिसने अपनी तरफ आकर्षित किया वो अंबानी परिवार का डॉगी। जी हां सारी रस्मों के बीच अंबानी परिवार का डॉगी सगाई की रिंग लेकर पहुंचा। राधिका मर्चंट और अनंत अंबानी का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई में बॉलीवुड के तमाम सितारे भी शामिल हुए थे। सगाई के कार्यक्रम में इंगेजमेंट रिंग लेकर अंबानी परिवार का डॉगी पहुंचा। अंबानी परिवार के डॉगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सगाई का कार्यक्रम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में संपन्न हुआ। आपको बता दें कि परिवार के इस कार्यक्रम में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी पहुंचे। अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया।