DTC Electric Buses: दिल्ली सरकार आज दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, दिल्ली सरकार राजधानी में एक साथ 150 इलेक्ट्रिक (ई) बसों को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Delhi | CM Arvind Kejriwal flags off 150 electric buses at IP Extention bus depot
— ANI (@ANI) May 24, 2022
CM Kejriwal along with minister Kailash Gahlot travels to Rajghat on an electric bus pic.twitter.com/EJ7qvQaMst
इससे पहले जनवरी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही इन इलेक्ट्रिक बसों में जनता तीन दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकेगी। किसी से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा 24 मई से लेकर 26 मई तक जारी रहेगी।
प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें।#IrideEbus pic.twitter.com/NGWByo6uIJ
वहीं, इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें।