Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में रील और वीडियो को लेकर काफी क्रेज बढ़ गया है। कुछ रील्स और वीडियो अपने बेहतरीन और फनी कंटेंट के लिए कम समय में ही वायरल हो जाती है। इसी से जुड़ी शादी की कई वीडियो भी इस वायरल वीडियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शादी में कुछ घटना तो ऐसी घटित होती है, जो पूरी जिंदगी यादगार बन जाती है। हालांकि, सोशल मीडिया के आने से यह घटनाएं लोगों के मनोरंजन का भी एक बड़ा माध्यम बन गई है।
शादी से जुड़ी कुछ फनी वीडियो में एक वीडियो ऐसी भी सामने आई है। जिसने नेटीजंस को पूरी तरह से हैरान कर के रख दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन जब स्टेज पर मौजूद होते हैं। इस दौरान एक-दूसरे को मुंह मीठा कराने की रसम होती है। ऐसे में इस रस्म को करने के लिए दुल्हन पहले दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है।
इसके बाद दूल्हे की दुल्हन को मुंह मीठा कराने की बारी आती है, तो दूल्हा प्लेट से रसगुल्ला उठाता तो है, लेकिन वह रसगुल्ला दुल्हन को खिलाने की बजाय खुद ही खा जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि दूल्हा एकबार फिर से प्लेट से रसगुल्ला उठाता है और सी बार भी वह दुल्हन को खिलाने की बजाय अपने बराबर में खड़े दोस्त को वह रसगुल्ला खिला देता है। दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन काफी हैरान हो जाती है।
View this post on Instagram
Viral Video: Groom's cringey dance to ‘Maan Meri Jaan’ at his wedding; internet says 'bandh ...
Viral Video: दुल्हन की फोटो शूट करने के लिए खुद ही फोटोग्राफर ...
Viral Video : दूल्हे को देखते ही दुल्हन की खुशी का नहीं रहा ...
Viral Video: दूल्हे के सामने दुल्हन की खूबसूरती देखकर उड़े लोगों के होश, ...