Viral Video: आजकल की शादियों में कुछ अलग और अनोखा करने के चक्कर में कभी-कभी ऐसा घटित हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। दुल्हन-दूल्हे की यूनिक एंट्री से लेकर जयमाला तक के ट्रेंड में पहली की तुलना काफी अंतर आ चुका है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई शख्स हैरान हो गया है।
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन की जयमाला को थोड़ा रॉयल बनाने के लिए ड्रोन से जयमाला लाई जाती है। हवा में उड़ता ड्रोन कैमरा जयमाला रस्म को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे नीचे उतरता है।
Viral Video: ट्रेन के सामने खड़ी होकर रील बना रही लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसने उड़ा दिए सबके होश
जैसे ही ड्रोन नीचे आता है, तभी एकदम पूरे की ओर चला जाता है। हालांकि, दूल्हा इस ड्रोन धीरे स्पीड और जयमाला में हो रही देरी को लेकर इतना भड़क उठता है कि वह ड्रोन कैमरे को नीचे उतरने से पहले ही उसमे लगी मालाओं को नीचे खींचकर उस ड्रोन को नीचे पटक मारता है। जमीन पर पटकने के बाद दूल्हा उस जयमाला को उस ड्रोन से अलग करता है और फिर उस ड्रोन को जमीन पर फेंक देता है।
View this post on Instagram
दूल्हे की इस हरकत को लेकर नेटिजंस काफी आलोचना कर रहे है। इस वीडियो को अबतक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इतना ही नहीं, 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। नेटिजंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दूल्हे को थोड़ा सबर रखने की सलाह देते हुए ड्रोन मालिक से इस हरकत के लिए माफी मांगने की बातें लिखकर कमेंट किया है।
student answer copy viral : भगवान है कहां रे तू , स्टूडेंट ने ...
Are your kids prone to flu? Know all about its symptoms, vaccinations, and more ...
Viral Video: Groom's cringey dance to ‘Maan Meri Jaan’ at his wedding; internet says 'bandh ...
viral video: वेटर को मिली टिप में कार, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ ...