Hair Growth Tips: लम्बे और हैल्दी बाल हर किसी को पंसद है। पर लाख कोशिश करने के बाद भी उनके बाल जल्दी-जल्दी नहीं बढ़ते हैं। लंबे और घने बाल पाना कोई आसान काम नहीं है। आजकल जिस तरह प्रदूषण, खराब जीवनशैली लोगों ने अपना ली है, उससे बाल बढ़ेंगे नहीं, बल्कि असमय झड़ते हैं, सफेद होने लगते हैं। बालों का बढ़ना कई बार धूल-मिट्टी, गंदगी और प्रॉपर हेयर केयर (Tips for Long Hair) ना करने से भी रुक जाता है। इस Video में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने बालों को कैसे लंबे कर सकते हैं। प्याज को बारीक काटकर उसका रस निकाल लें। इस रस को रुई के टुकड़े की मदद से बालों में लगाएं। रस को पंद्रह मिनट तक बालों में लगा रहने दें और उसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। प्याज का रस सल्फ़र से भरपूर होता है, जो ऊत्तकों में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। इससे बालों को फिर से बढ़ने में मदद मिलती है। इस नुस्खे को हफ़्ते में एक या दो बार आज़माएं। बालों के लंबा, काला और घना करने के लिए कैस्टर ऑयल यानि जैतून का तेल बेहद फायदेमंद होता है। रोजाना या सप्ताह में कम से कम 2 बार बालों में कैस्टर ऑयल लगाने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। स्कैल्प में नमी को स्टोर करने में मदद करता है। बालों की ग्रोथ में तेजी आती है, साथ ही दो मुंहे बालों को कम करता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…