Gautam Adani अमीरों की Top 10 लिस्ट से बाहर, Hindenburg Report के बाद हुआ असर

31 Jan, 2023

Billionaires List: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में एकबार फिर से बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दरअसल, कुछ समय पहले ही टॉप 3 में जगह बनाने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए है। 

निजी संपत्ति और शेयर में भी आई गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अरबपतियों की लिस्ट में अडानी चौथे नंबर से खिसककर 11वें स्थान पर आ गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।  उनकी निजी संपत्ति और शेयर में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। जिसका नतीजा यह रहा कि उनकी संपत्ति में कुल 36.1 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। 

अमीरों की लिस्ट में हुए काफी पीछे 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले गौतम अडानी की कुलसंपत्ति 121 बिलियन डॉलर के करीब थी। जो अब घटक 84.21 अरब डॉलर रह गई है। जिस कारण अड़ानी अमीरों की लिस्ट में काफी पीछे हो गए है। हालांकि, अभी भी गौतम अडानी मुकेश अंबानी से आगे चल रहे है और वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति भी बने हुए है। वहीं, वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्‍ट (Bernard Arnault) है, जिनकी कुल संपत्ति 189 बिलियन डॉलर है। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK