Gemini (Mithun) Horoscope 2022 : इस वर्ष लाभ के अनेक अवसर सुलभ होंगे। भौतिक सुख-सुविधा की उपलब्धता बनी रहेगी। बुद्धि-विवेक से किये गये कार्य सफल होंगे। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। नये क्षेत्र में लाभकारी निवेश बढ़ेगा। छात्रों के लिये सफलता के अवसर दिलाने वाला साबित होगा, खर्च में वृद्धि, विरोधियों से परेशानी होगी, 26 सितम्बर से वक्रस्थ शनि मानसिक उलझनों को बढ़ायेगा, सफलता सहज ढ़ग से नहीं मिलेगी। कार्यों के प्रति उदासीनता बढ़ेगी। ग्रहों के अशुभ होने से संघर्ष पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा, आय के साधन में कमी का एहसास, कठिन परिश्रम व धैर्य से स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। दूर की यात्राएं भी अधिक करनी पड़ सकती है। राजनैतिक संबंधों का लाभ मिलेगा। वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए शुभ फल कारक है, प्रियजनों का सहयोग उत्साह बना रहेगा।
मिथुन राशि-राशि अक्षर- का की कू घ ङ छ के को हा
शैक्षिक क्षेत्र में इस वर्ष आपको बहुत सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिये। मई,जून, सितम्बर, फाल्गुन मास आपके लिये उत्तम हैं। इस वर्ष यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आप वर्ष के उत्तरार्ध तक नौकरी पा जायेंगे। आपको चाहिये कि आप भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों, रेडीमेड गारमेन्ट्स, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिक, सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियों, होटल मैनेजमेन्ट, प्रोफेसर या शैक्षिक क्षेत्र में नौकरी हेतु प्रयास करें इन क्षे़़त्रों में आपको जल्दी रोजगार मिल जायेगा। प्रतियोगिता के क्षेत्र में वर्ष के उत्तरार्ध में ही आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। वर्ष के पूर्वार्ध में बहुत संभव है कि आपकी प्रवृत्ति कुछ नशे की ओर बढ़े, इसे रोकना होगा।
इस वर्ष आप अपना आर्थिक संतुलन बनाये रखने में कामयाबी हासिल करेंगे परन्तु फिजूलखर्ची एवं दिखावे की प्रवृत्ति के कारण धन का संचय हो पाना मुश्किल ही दिखता है। जब आपके पास पैसा बढ़ेगा तो उससे भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की ललक भी बढ़ेगी और प्राप्त करेंगे भी। व्यावसायिक क्षेत्र में आपको राजनैतिक संबंधों का लाभ अच्छा हासिल होगा। कोई नया व्यापार अथवा पुराने व्यापार में बढ़ोत्तरी की स्थिति बनती है, परन्तु नया व्यापार करने के पूर्व काफी सोंच-विचार करना आवश्यक है। यदि आप नौकरी में हैं तो आपको वर्ष के उत्तरार्ध में स्थान परिवर्तन एवं प्रोन्नति दोनों होने की प्रबल संभावना है। आर्थिक क्षेत्र में शेयर्स, सट्टा, आदि का कारोबार करने के लिये मई, सितम्बर, नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी ये मास श्रेष्ठ हैं। अन्य महीनों में इस क्षेत्र में या तो कार्य न करें यदि करें तो बहुत सूझ-बूझ से करें। बहुत संभव है कि इस वर्ष आपको मकान या वाहन का सुख प्राप्त हो। धार्मिक वस्तुओं के कारोबार, स्टेशनरी, प्रेस, स्कूल, वित्तीय कारोबार आदि के क्षेत्र में आप की रूचि है तो इसमें ध्यान लगायें इन व्यापारों में आपको निश्चित सफलता हासिल होगी। इनमें निवेश करने से आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है।
परिवार में धार्मिक व मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे, परिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह आप बखूबी करेंगे, वर्ष के मध्य में भाई-भतीजों से वाद-विवाद की स्थिति बनेगी, वाद-विवाद को सीमा से अधिक न बढ़ने दें, अन्यथा विघटन की प्रबल संभावना है। दाम्पत्य जीवन में उल्लास रहेगा लेकिन पारिवारिक कारणों से मन में अशान्ति की स्थिति बनी रहेगी। पत्नी और परिवार के बीच आप संतुलन कायम न रख पायेंगे। वैसे पत्नी को प्रसन्न रखने में ही आपकी भलाई है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य बीतेगा सर्दी की बीमारियाँ, फोड़ा-फुंसी से कष्ट, इस वर्ष आप नदी में नहाना, तैरना, नाव में बैठना इन स्थितियों से दूर रहें क्योंकि जलीय बीमारियों एवं जल से आपको कष्ट संभावित है।
आप पन्ना 6 अथवा 3 रत्ती का सोने की अँगूठी में बुधवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में कनिष्ठिका उँगली में बुधवार को धारण करें। उपरत्न हरित, शिलामणि, बेरूज, अथवा जड़ी में विधारा की जड़ ताँबे के ताबीज में बुधवार को धारण करें।
Disclaimer : 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'