Sundar Pichai: जानें गूगल के CEO को कितनी मिलती है सैलरी, उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

11 Jun, 2021
google Sundar Pichai: जानें गूगल के CEO को कितनी मिलती है सैलरी, उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

 Sundar Pichai: 

दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई  आज यानी 10 जुलाई को अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं। भारतीय मूल के पिचाई का जन्म 10 जुलाई, को साल 1972 में चेन्नई में हुआ था। साल 2015 में 10 अगस्त को उन्हें गूगल कंपनी के CEO के रूप में चुना गया था। इसके साथ ही वर्तमान में पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी CEO बन गए हैं। उन्हें दिसंबर साल 2019 में ये जिम्मेदारी मिली थी।  


Alphabet के CEO बनने के बाद से सुंदर पिचाई की सैलेरी में काफी इजाफा हुआ था। इसी वजह से आज वो दुनिया में सबसे अधिक सैलेरी पाने वाले CEO हैं। 


पिछले साल 2020 के दौरान सुंदर पिचाई की बेस सैलरी करीब 15 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) थी। इसके अलावा उन्होंने और भी भत्तों के तौर पर करीब 37 करोड़ रुपये (50 लाख डॉलर) मिलते हैं। अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो सुंदर की कुल सैलरी करीब 52 करोड़ रुपये है। 


Tamil Nadu के मदुरै में हुआ था जन्म 

 

सुंदर पिचाई का जन्म 1972 में तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। पिटाई के पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में एक इंजीनियर थे। सुंदर ने चेन्नई से 10वीं तक की पढ़ाई की थी। फिर बाद में उन्होंने IIT खड़गपुर से (1989-93) के दौरान मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। वो हमेशा से ही अपने बैच के टॉपर रहे है। इसी तरह उन्होंने फाइनल एग्जाम में अपने बैच में टॉप किया था। साथ ही रजत पदक भी हासिल किया था। आईआईटी में पढ़ाई पूरी करने के बाद बाकि की पढ़ाई करने के लिए पिचाई अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए थे। 

 

पिचाई के बारे में कुछ दिलचस्प बातें- 

 

1) सुंदर पिचाई के पास कई डिग्रियां हैं

सुंदर पिचाई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में पढ़ाई पूरी की है। जहां उन्होंने Bachelor of Technology (B Tech) की डिग्री हासिल की। उसके बाद अमेरिका जाने के बाद, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की।

 

2) सुंदर पिचाई Love Marriage किया था

सुंदर पिचाई की शादी अंजलि से हुई है, जिन्हें वह अपने कॉलेज के दिनों से जानते हैं। अंजली कोटा, राजस्थान से एक केमिकल इंजीनियर हैं। दोनों आईआईटी खड़गपुर में क्लासमेट्स थे। अब दोनें के दो बच्चे भी हैं। 

 

3) उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है

सीईओ पिचाई को अपने खाली समय में फुटबॉल और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। उन्हें अंग्रेजी क्लासिक्स पढ़ने और F.R.I.E.N.D.S देखने का भी पसंद है। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, दिल्ली कॉलेज एसआरसीसी में एक बार उन्होंने छात्रों से कहा था कि, "मैं एक बड़ा फुटबॉल फैन हूं। मैं बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी का बहुत बड़ा फैन हूं।"

 

सुंदर पिचाई के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें ऐसे दे रहे शुभकामनाएं- 

 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK