Holi Vastu Tips 2023: त्यौहार के दिन दान दक्षिणा करना अच्छा माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि होलिका दहन के दिन कुछ चीज़ों को दान करना अच्छा नहीं माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार होली दहन में नकारात्मक प्रवृत्तियों का नाश होता है। संसार से नकारात्मकता का विनाश होता है। ऐसे में दान देने से बचना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो घर में सुख समृद्धि और शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि क्या चीज़ें देने से बचे।
इस दिन सुहाग का कोई भी सामान या श्रृंगार का सामान देंने से बचें नहीं तो इसका आपके पति पर बुरा असर पड़ सकता है। शादीशुदा महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो सुहाग का सामान किसी को दान न करें।
होलिका दहन पर किसी को भी कांच का सामान न दें और न ही किसी से लें। इससे रिश्तों में कड़वाहट आती है।
होली दहन पूर्णिमा पर होता है यदि ऐसे में तेल दान करते हैं तो अशुभ माना जाता है। इसलिए होली या होलिका दहन पर तेल दान बिल्कुल न करें। इस दिन तेल दान करने से देवता रुष्ट हो जाते हैं।
होली पर आप किसी को भी स्टील या लोहे के बर्तन देते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि आप किसी को बर्तन न तो दान ही करें न ही तोहफे के रूप में किसी को दें।
हम अक्सर अपने पुराने कपड़े किसी ज़रुरतमंद को दान कर देते हैं। लेकिन होली के दौरान या होलिका दहन पर अपने पहने हुए कपड़े किसी को ना दें। इससे आपके घर के आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आप किसी को नए कपड़े खरीद कर दे सकते हैं।
होली के दौरान या होलिका दहन पर सफेद रंग की चीज़ या दूध और चावल दान के रुप में या तोहफे के रुप में किसी को ना दें। ऐसा करने से चंद्रमा का दोष लग जाएगा जो आपकी ज़िंदगी पर नाकारात्मक असर डालेगा।
होलिका दहन पर किसी की भी रुपयों से मदद न करें। रुपयों से मदद करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर खराब असर पड़ेगा। यदि इस दिन आपसे कोई उधार मांगे तो आप उसे उधार देने से भी साफ साफ मना कर दें।
Holi 2023: From Sidharth Malhotra to Kartik Aaryan, here’s how Bollywood celebrated Holi ...
Science behind playing with Colors on Holi, India’s ancient medical science way ahead of time ...
Holi 2023: These Holi Events in Delhi-NCR are all you need to celebrate the festival ...
Watch: Foreigners dance & celebrate Phoolon ki Holi in Vrindavan, Mathura; ‘Indian culture’ ...