Sanju Samson: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में अगर किसी नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वह नाम संजू सैमसन का है। संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है, उनके खेलने का अंदाज उनके सुनहरे भविष्य को दर्शाता है। इसके बावजूद उन्हें टीम से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह हो गया है कि भारतीय फैंस अब टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई पर जातिगत भेदभाव को लेकर भी आरोप लगाने लगे है। संजू को टीम में शामिल न किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर #Casteist_BCCI भी काफी ट्रेंड हुआ था।
एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप में संजू को टीम में नहीं चुना गया था, तो इसके बाद खेली जा रही न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्हें पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जा चुके है। जिसमे 3 T20 मैच और 2 वनडे मैच शामिल है, लेकिन इन 5 मैचों में सिर्फ 1 ही मैच में संजू को खिलाया गया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि इस इकलौते ही मैच में संजू ने छठे स्थान पर आकर 36 रनों की अच्छी पारी खेली, इसके बावजूद टीम में खराब प्रदर्शन करने वाले पंत की जगह संजू को ही बाहर कर दिया गया।
संजू के साथ हो रहे इस व्यवहार को अन्याय बताते हुए फैंस लगातार पोस्ट कर रहे है। तो संजू को टीम में शामिल किये जाने की मांग भी तेज हो गई है। संजू के फैंस बीसीसीआई को टैग करते हुए उनकी जगह बनाने को लेकर एक के बाद एक पोस्ट कर रहे है। ऐसा करने को लेकर संजू का इस साल किया गया प्रदर्शन भी है। संजू इस सालवनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे अच्छी औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज है, तो कम मैच खेलने के बावजूद भी रनों के मामले में वे विराट और रोहित से भी आगे है।
संजू सैमसन को लेकर अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दौरान भी सपोर्ट देखने को लेकर मिल रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे मैच देखने आया एक दर्शक एक पोस्टर लिए हुए खड़ा है। इस पोस्टर में संजू सैमसन की आईपीएल जर्सी वाली तीन फोटो दिख रही है। इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘कतर की तरफ से संजू को बहुत सारा प्यार और हम संजू सैमसन को सपोर्ट करते है।‘
Sanju Samson's fans in FIFA World Cup - Craze of Sanju Samson is just amazing. pic.twitter.com/pBGuvMGoNZ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 27, 2022
Sanju Samson fans at Qatar#FIFAWorldCup The level of craze we are currently seeing for Sanju Samson all over the world is already unreal 🔥. #SanjuSamson pic.twitter.com/hKI4L7DbM3
— Roshmi 🏏 (@CricGalRoshmi) November 27, 2022
वहीं, इस पोस्टर को देखने के बाद भारतीय समर्थक जमकर तारीफ कर रहे है। वे इस व्यक्ति की इस फोटो को रीट्वीट करते हुए संजू को टीम में शामिल करने को लेकर लिख रहे है। यही नहीं, लोगों का मानना है कि संजू भविष्य में टीम की कमान भी संभालने में सक्षम है। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम में जगह जरूर देनी चाहिए।