Ind vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम से भारतीय टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में जहां भारतीय स्पिनर ने अच्छी गेंदबाजी की, तो शिवम मावी को छोड़कर बाकी गेंदबाज फीकी नजर आएं।
खासतौर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तरफ से एकबार फिर निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवरों के अपने स्पेल में 51 रन दिए और वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाएं। इतना ही नहीं, अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में कुल 27 रन लुटाए। जिसका परिणाम यह रहा कि न्यूजीलैंड की टीम 176 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और भारत यह मैच हार गया।
अर्शदीप के 20वें ओवर की बात करें, तो उन्होंने इस ओवर में कुल 7 गेंद फेंकी, जिसकी वजह पहली गेंद नो बॉल फेंकना रही। इस नो बॉल गेंद पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने छक्का लगाकर इस ओवर को पीटना शुरू कर दिया। दूसरी और तीसरी गेंद पर भी छक्के लगे। जबकि चौथी गेंद डॉट रही। पांचवी गेंदचौका लगा। जबकि छठी और सातवीं गेंद पर 2 डबल रन आएं। अर्शदीप के इस ओवर में कप्तान हार्दिक काफी नाराज भी दिखे।