IND vs NZ 1st T20I: Hardik Pandya की कप्तानी में कुछ ऐसी हो सकती है Playing XI, सूर्यकुमार पर टिकी सबकी नजरें

27 Jan, 2023
IND vs NZ 1st T20I: Hardik Pandya की कप्तानी में कुछ ऐसी हो सकती है Playing XI, सूर्यकुमार पर टिकी सबकी नजरें

IND vs NZ 1st T20I: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब अगला पड़ाव टी20 सीरीज का है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 

हार्दिक के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में यह सीरीज खेली जानी है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। युवा भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है। 

किसका पलड़ा है भारी 

दोनों टीमों के बीच अबतक हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें, तो इस मामले में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई पड़ता है। जिसकी वजह यह है कि इन दोनों टीमों  अबतक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते, तो  न्‍यूजीलैंड ने 9 मैच जीते है। जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें।

गिल और किशन कर सकते है शुरुआत 

इस मैच में भारत की तरफ से ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। जिसका कारण शुभमन गिल का पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना है, तो ईशान किशन का विकेटकीपर होना। अगर ये दोनों बल्लेबाज ओपनिंग करते है, तो ऋतुराज गायकवाड और पृथ्वी शॉ को बाहर बैठना पड़ेगा। तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। जबकि पांचवें स्थान पर हार्दिक खेलेंगे। 

वहीं, छठे स्थान पर दीपक हुड्डा खेल सकते है। गेंदबजी की बात करें, तो स्पिन में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते है। जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मलिक प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है। 

IND vs NZ संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मलिक, कुलदीप यादव।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK