Rohit Sharma’s Century: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए 25 ओवर तक बिना किसी विकेट के 205 रन बना लिए है।
वहीं, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में शानदार शतक जड़ते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 30वां शतक लगाया। रोहित का यह वनडे शतक 3 साल बाद आया है। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट का आखिरी शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इस शतक के बाद मैदान पर रोहित की खुशी देखी जा सकती थी।
वहीं, इस शतकको जड़ने के अलावा रोहित ने अपने नाम एक और बड़ा रिकार्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, खबर लिखे जाने तक रोहित अपने वनडे करियर में कुल 272 छक्के लगा चुके है। इसी के साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 270 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिन्होंने सर्वाधिक 351 छक्के लगाए है।