IND Vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (24 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज की अबतक की बात करें, तो टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी भारी रहा है। भारतीय टीम पहले ही 2 मैचों को जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया इस आखिरी मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेंगी।
इस आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव करती हुई दिखाई दे सकती है। जिसका कारण यह है कि इस सीरीज में खेले गए अबतक कुल दो मुकाबलों में कुछ खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया शमी को आराम देकर अपने सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दे सकती है। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को भी इस मैच के लिए शामिल किया जा सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।