IND vs NZ : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड कोमुंबई के वानखेड़े स्टेडियममें खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 372 रन से हरादिया और सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन अब भारत में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की।
रविचंद्नन अश्विन ने 22.3 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए और इसी के साथ उन्होंने ये रिकॉर्ड भी बना लिया। अश्विन के अब 49 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 300 टेस्ट अपने नाम के है। अश्विन से पहले ऐसा कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट चटकाए थे जिसमें से 350 विकेट उन्होंने इंडिया में हैं। इस लिस्ट में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कुल 417 टेस्ट विकेट लिए है जिसमें से 265 विकेट उन्होंने सिर्फ भारत में लिए हैं।
350 Anil Kumble
300 Ravi Ashwin
265 Harbhajan Singh
219 Kapil Dev
अश्विन श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद घर में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बने। मुरलीधरन ने जहां घर में 300 विकेट लेने के लिए 48 टेस्ट लिए, वहीं अश्विन 49 मैचों में ये कमाल किया है। अश्विन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले महान ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली को भी पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने निकोल्स को आउट किया, इस तरह उन्होंने मैच में अपना 66वां विकेट लिया। हेडली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां 24 पारियां लीं, वहीं अश्विन 17 पारियों में वहां पहुंचे।