IND vs SA 2022: कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium, Cuttack) में आज यानी रविवार को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज दूसरा मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा।
दूसरी ओर, पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने वाली अफ्रीका की टीम का आज के मैच को लेकर मनोबल पूरी तरह से जोरो पर है, तो भारतीय टीम भी इस मैच में जीत से वापिसी करने के उद्देश्य से उतरेगी। फिलहाल अफ्रीका की टीम इस सीरिज में 1-0 से आगे है, ऐसे में आज के मैच में भारतीय टीम को सीरिज में बराबरी करने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ ही साथ फील्डिंग क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम का टी-20 में एक दुसरे से अब तक कुल 16 बार आमना सामना हुआ है। जिसमे से नौ मैच भारत को जीत मिली है, जबकि सात मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा अफ़्रीकी टीम के मुकाबले ज्यादा भारी साबित होता है।
हालांकि, जब दोनों टीमों का मुकाबला भारतीय जमीन पर हुआ है, तो इनमे अफ्रीका की टीम भारत के मुकबले ज्यादा मजबूत दिखाई देती है। दरअसल, दोनों टीम के बीच भारत में अब तक कुल पांच मैचों में भिंडत हुई हैं। इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच जीता है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की झोली में चार जीत आई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन