IND vs SA 3rd T20: विशाखापट्नम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr ys Rajasekhara Reddy Stadium, Visakhapatnam) में आज यानी मंगलवार को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज तीसरा मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा।
दूसरी ओर, लगातार दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली अफ्रीका की टीम का आज के मैच को लेकर मनोबल पूरी तरह से जोरो-शोरो पर होगा, तो भारतीय टीम दो मैच गंवाने के बाद कही न कही इस मैच में को लेकर थोड़ी असहज जरुर होगी। हालांकि, भारतीय टीम के पास अभी भी वापिसी करने की आखिरी उम्मीद अभी भी जिंदा है।
ऐसे में आज के मैच में भारत की तरफ से सभी खिलाड़ी इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही इस सीरिज में अपना खाता खोलने को लेकर पूरी तरह से बेताब है। फिलहाल अफ्रीका की टीम इस सीरिज में 2-0 से आगे है, ऐसे में आज के मैच में भारतीय टीम को सीरिज में बराबरी करने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ ही साथ फील्डिंग क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है।
वहीं, इस सीरिज में लगातार दो मैच गंवाने के बाद आज के मैच में भारत के सबसे तेज गेंदबाज और पिछले सीजन से अपनी रफ्तार से प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को आज अपने पहले इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
उमरान मलिक को आज के मैच में मौका मिलने की तीन वजह है, जिनमे पहली वजह तो सीरिज को बचाने की है, तो दूसरी वजह दोनों मुकाबलों में भुवनेश्वर के अतिरिक्त तेज गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन न करना। जबकि तीसरी वजह ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट द्वारा दोनों मैचों में उमरान को अनदेखा करने से लोगों में बढ़ रहा गुस्सा भी है।
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन के कई मैचों में कई बार देखा गया कि उमरान की रफ्तार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। ऐसे में आज एक मुकबले में सबकी नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। इसके अलावा एक ख़ास वजह यह भी है कि यदि उमरान आज डेब्यू करते हैं, तो उनकी रफ्तार विशाखापट्टनम की पिच पर काफी कारगर हो सकती है। दरअसल, आईपीएल 2022 में भी उमरान मलिक ने डेविड मिलर को अपनी रफ्तार के जाल में फंसाया था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम का टी-20 में एक दुसरे से अब तक कुल 17 बार आमना सामना हुआ है। जिसमे से नौ मैच भारत को जीत मिली है, जबकि आठ मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की हैं।
दूसरी ओर, जब दोनों टीमों का मुकाबला भारतीय जमीन पर हुआ है, तो इनमे अफ्रीका की टीम भारत के मुकबले ज्यादा मजबूत दिखाई देती है। दरअसल, दोनों टीम के बीच भारत में अब तक कुल 6 मैचों में भिंडत हुई हैं। इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच जीता है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम की झोली में 5 जीत आई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन