India Coronavirus Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 520 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गये है, जबकि एक दिन पहले ये संख्या 532 थी। इस दौरान संक्रमण दर 2.09 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि, राहत की बात ये रही कि 817 मरीज कोरोना को मात देने में सफल भी रहे हैं।
साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 24,918 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए गए। इसी के साथ अब दिल्ली में कोरोना के 2,377 एक्टिव मामले हैं। दूसरी तरफ कोरोना से एक मरीज की मृत्यु हुई है।
वहीं, दिल्ली समेत देशभर में भी कोरोना के नए मामलों का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 2,259 नए मामले सामने आये है, जबकि एकदिन पहले यह संख्या 2,364 थी।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/BD0qbAKL36 pic.twitter.com/CjO3wG0qwv
जिसके बाद अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की 15,044 हो गई है, जो कि एक दिन पहले 15,419 थी। हालांकि, इस दौरान 2,614 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे है। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.50% हो गयी है।
OMH Capsule: Smartwatches Predict Covid Infection, India Develops Latent TB Testing Kit ...
Coronavirus India Update: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस, Omicron के BA.5 Sub ...
Covid 4th Wave: Coronavirus की रफ्तार में हुई तेजी से बढ़ोतरी, 17 हजार ...
Rohit Sharma Corona Positive: England के खिलाफ Test Match से पहले भारतीय टीम ...