India Tour of Sri Lanka : शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हुआ अब इन खेलों से प्यार

03 Jul, 2021
Google India Tour of Sri Lanka : शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हुआ अब इन खेलों से प्यार

 

India Tour of Sri Lanka : शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीमइस समय श्रीलंका दौरे पर है। जहां भारत श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज होनी है। टीम कोरोना के कारण क्वारंटाइनमें थी लेकिन अब क्वारंटाइन खत्म हो गया और टीम के खिलाड़ी ने ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कुछ Fun Activities भी करती हुई नजर आ रही है।  बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सभी प्लेयर्स हल्के-फुल्के गेम खेल रहे हैं।

वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। फोटो में में कप्तान धवन के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  

 

IND vs SL Schedule 

13 जुलाई: पहला वनडे (2:30 PM IST)

16 जुलाई: दूसरा वनडे(2:30 PM IST)

18 जुलाई: तीसरा वनडे(2:30 PM IST)

21 जुलाई: पहला टी-20 (7:00 PM IST)

23 जुलाई: दूसरा टी-20 (7:00 PM IST)

25 जुलाई: तीसरा टी-20 (7:00 PM IST)

 

भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान)पृथ्वी शॉदेवदत्त पडिक्कलरितुराज गायकवाड़सूर्यकुमार यादवमनीष पांडेहार्दिक पांड्यानितीश राणाइशान किशन (विकेटकीपर)संजू सैमसन (विकेटकीपर)युजवेंद्र चहलराहुल चाहरकृष्णप्पा गौतमक्रुणाल पांड्याकुलदीप यादववरुण चक्रवर्तीभुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान)दीपक चाहरनवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK