India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से थोड़ी ही देर में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की तरफ विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि इससे पहले इन दोनों देशों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने कीवियों का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, वनडे सीरीज से यह सीरीज काफी अलग है, क्योंकि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे है। ऐसे में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले खिलाड़ी और कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम वनडे सीरीज की विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिवम मावी और उमरान मलिक जैसे तेज रफ्तार वाले गेंदबाजों को शामिल किया है। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की रफ्तार और लेंथ कीवी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक और अर्शदीप भी तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा स्पिनर में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन [wk], राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या [c], दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर [c], ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी.