Indian Railways News: किसान आंदोलन का असर अब साफ दिखने लगा है। एक तरफ दिल्ली आने वाले कई मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनें निरस्त करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने 2 दिसंबर, 3 दिसंबर और 3 दिसंबर को निर्धारित कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया
अजमेर-अमृतसर, डिब्रूगढ़ सहित ट्रेनें -अमृतसर और भटिंडा-वाराणसी किसानों के विरोध के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
1. 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही ट्रेन अब रद्द हो गई है।
2. 09612 अमृतसर - 3 दिसंबर से शुरू होने वाली अजमेर स्पेशल ट्रेन भी रद्द हो गई है।
3. 05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस और 05212 अमृतसर - डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।
4. 04998/04997 भटिंडा - वाराणसी- भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी।
आपको बता दें कि, किसान टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा की है। वहीं अब राजधानी में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग को बंद कर दिया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी जाने वाले यात्रियों को चिल्ला मार्ग का उपयोग करने से बचने और इसके बजाय दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) या कालिंदी कुंज सड़क पर उतरने की सलाह दी है।
वहीं दिल्ली को गुड़गांव और झज्जर-बहादुरगढ़ से जोड़ने वाले 2 और सीमा भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं। जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है। Noida जाने वाले लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन कानूनों को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया। जानकारी के मुताबिक फिर से 3 दिसंबर को दोनों के बीच बातचीत होगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video