IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह साल कुछ ज्यादा खास नही रहा है। दरअसल, एकतरफ जहां टीम को लगातार कई हार का सामना करना पड़ा है, तो दूसरी तरफ उनके स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर इस बार इस सीजन में चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं । वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसे जानकर सीएसके फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, पिछले मैच में जड़ेजा सीएसके की तरफ से नही खेले थे, क्योंकि आरसीबी के खिलाफ वे चोटिल हो गये थे। ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि रविन्द्र जड़ेजा आने वाले मैचों से बाहर हो सकते है या फिर वे इस पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर हो सकते है। जिससे चेन्नई सुपर किंग्स टीम को जड़ेजा जैसे खिलाड़ी के टीम में शामिल न होने से आने वाले मैचों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नही हुई है।
हालांकि, इस बार सीजन से पहले ही जड़ेजा का सीएसके के नए कप्तान के रूप में चयन किया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का खराब प्रदर्शन और लगातार हार मिलने के बाद टीम की कमान एमएस धोनी को ही सौंप दी गयी है। बता दें कि जडेजा ने इस सीजन में कुल 8 मैचों में कप्तानी की थी।
दूसरी तरफ, जडेजा के लिए यह सीजन जितना खास माना जा रहा था, उतना रहा नही। दरअसल, एक तरफ तो बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन खराब रहा, तो दूसरी तरफ इस सीजन में जडेजा का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा है। जडेजा ने इस सीजन में कुल 10 मैच खेले, जिनमे उन्होनें 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बनाए है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जडेजा पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। इतने ही मैचों में जडेजा सिर्फ 5 विकेट झटक पाए है। ऐसे में यह आंकड़ें बताते है कि जडेजा का यह सीजन उनके प्रदर्शन के मुताबिक पूरी तरह से निराशाजनक रहा है।