IPL 2022, KKR VS LSG : आईपीएल 2022 का 66वां मैच बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी, जिसके चलते यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीम का यह आखिरी लीग चरण मैच है। इसलिए दोनों ही टीम इस मैच में कोई गलती नहीं करना चाहेंगी।
श्रेयस अय्यर एंड कंपनी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरी प्रतियोगिता के साथ आई है।लखनऊ सुपर जायंट्स का अभियान आईपीएल के पहले हाफ में एक सपने में चलने के बाद एक रोडब्लॉक पर आ गया है। पहले से ही 16 अंकों के साथ, लखनऊ के पास अन्य शेष टीमों की तुलना में योग्यता का बेहतर मौका है, लेकिन केएल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर तीसरे स्थान पर रहने से खुश नहीं होंगे।
Kolkata Knight Riders : Venkatesh Iyer, Baba Indrajith, Nitish Rana, Shreyas Iyer (captain), Sam Billings (wicketkeeper), Andre Russell, Rinku Singh, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakravarthy
Lucknow Super Giants : Quinton de Kock (wicketkeeper), KL Rahul (captain), Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Avesh Khan, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan