IPL 2022 : ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने उतरे थे और उनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 खिताब अपने नाम किया। हार्दिक ने चोट से उबरकर इस टी20 लीग में वापसी की थी। गुजरात ने 15वें सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। वहीं गुजरात के चैंपियन बनते ही कप्तान हार्दिक की पत्नी काफी भावुक नजर आई। मैच खत्म होते ही नताशा दौड़ते हुए मैदान पर आईं और पति हार्दिक को गले लगाया।
— Ashok (@Ashok94540994) May 29, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनते ही नताशा मैदान पर आ गई और उन्होंने अपने पति हार्दिक पंड्या को गले लगा लिया। इस दौरान हार्दिक उन्हें ढांढस बंधाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। आईपीएल जैसा टूर्नामेंट जीतने में काफी समय लगता है और वह तब जब कप्तान के तौर पर आपका यह पहला सीजन हो तो ये और भी खास हो जाता है। वहीं गेंदबाजी की फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। वह भारतीय टीम से बाहर थे, उनकी गेंदबाजी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। किसी को नहीं पता था कि वह एक कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे और दो महीने से अधिक समय के बाद, उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है।
हार्दिक ने मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में कहा, "मैं सही समय पर दिखाना चाहता था कि मैंने किसके लिए कड़ी मेहनत की है। गेंदबाजी के दृष्टिकोण से आज का दिन मैंने सर्वश्रेष्ठ के लिए सर्वश्रेष्ठ को बचाया।" इस हार्दिक पांड्या 2.0 का इससे बेहतर अंत नहीं हो सकता था।